तरारी.
प्रखंड क्षेत्र के सिकरहटा खुर्द में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बिक्रमगंज के कान्डाडीह गांव निवासी पारस सिंह के पुत्र अजीत कुमार उम्र लगभग 36 वर्ष के रूप में की गयी है. वह अपने ससुराल देव पंचायत के जगबहादुर टोला से सिकरहटा खुर्द गये थे. घर लौटने क्रम में बिहटा-बिहिया स्टेट हाइवे पर सिकरहटा खुर्द के समीप एक टोटो के अचानक मुड़ जाने से उनका संतुलन बिगड़ गया और वे टोटो से टकरा गये.हादसे में अजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों की सहायता से उन्हें इलाज के मोपती बाजार स्थित निजी क्लिनिक में लाया गया, जहां हालत बिगड़ते डाॅक्टर ने बेहतर इलाज के लिए पीरो अस्पताल भेज दिया. पीरो लाने के दौरान ही रास्ते में युवक ने दम तोड़ दिया. पीरो अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही सिकरहटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दी. मृतक अपने दादा ससुर के श्राद्ध में शामिल होने ससुराल आये थे. उनके निधन से परिजनों में कोहराम मच गया है. पत्नी पिंकी देवी, दो पुत्र ओमजी (8 वर्ष), एक पुत्री संतोषी कुमारी (5 वर्ष) और सात माह का शिशु रो-रोकर बेसुध हैं. सास रीता देवी सहित पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

