आरा
. शहर के नवादा थाना क्षेत्र के धोबी घटवा स्थित पेट्रोल पंप के समीप शुक्रवार की सुबह ट्यूशन पढ़ने जा रहे बाइक सवार जमादार पुत्र को कंटेनर ने रौंद दिया. हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक पर पीछे बैठा उसका दोस्त बाल-बाल बच गया. वहीं घटना के बाद चालक कंटेनर लेकर मौके से फरार हो गया. मृतक के साथ रहे दोस्त द्वारा इसकी जानकारी उसके परिजन को दी गयी. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और छात्र के शव को देखते ही उनका आक्रोश भड़क उठा. आक्रोशित लोगों ने धोबी घटना स्थित पेट्रोल पंप के समीप सड़क किनारे बालू गिराने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई एवं मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिये. करीब ढाई घंटे तक रोड जाम होने के कारण सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लगी रही. वहीं आवागमन पूरी तरह ठप रहा. जाम की सूचना पाकर नवादा थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बूझाकर जाम को हटाया. तब जाकर परिचालन शुरू हो सका. पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. जानकारी के अनुसार मृत छात्र आयर थाना क्षेत्र के मेदापुर गांव निवासी सुनील कुमार का 15 वर्षीय पुत्र रंजीत कुमार है. वह 10वीं कक्षा का छात्र था. वर्तमान में वह नवादा थाना क्षेत्र के कृष्णानगर भेलाई रोड में अपने मकान में रहता था. मृत छात्र के पिता सुनील कुमार बिहार पुलिस में जमादार हैं. वर्तमान में वे पटना जीआरपी में कार्यरत है. बताया जाता है कि मृत छात्र अपने दो भाई व दो बहन में तीसरे स्थान पर था. उसके परिवार में मां सुनीता देवी व दो बहन पूजा, गुड़िया एवं एक भाई सूर्यजीत कुमार है. घटना के उसकी मां सुनीता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

