आरा.
शहर के टाउन थाना क्षेत्र के खेताड़ी मुहल्ला में गुरुवार की सुबह घरेलू विवाद में बहू ने सास की पिटाई कर दी. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार जख्मी महिला टाउन थाना क्षेत्र के खेताड़ी मुहल्ला निवास स्व. रामू प्रसाद की 60 वर्षीया पत्नी ललिता देवी हैं.इधर, ललिता देवी के बेटे ने बताया कि वह बाजार में था. उसी बीच उसकी पत्नी व मां के बीच घरेलू झगड़ा हो गया. इस दौरान उसकी पत्नी ने उनके साथ मारपीट कर उन्हें धक्का दे दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. ……
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

