आरा.
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौंरा मठिया गांव में गुरुवार की सुबह एक महिला ने विषपान कर लिया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार उक्त महिला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौंरा मठिया गांव निवासी 23 वर्षीया नीतू देवी है. बताया जाता है कि गुरुवार की सुबह जब घर के सभी लोग अपने काम में व्यस्त थे. उसी बीच उक्त महिला ने विषपान कर लिया. हालांकि कुछ देर बाद ही परिजन अपनी स्वेच्छा से उसे इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल ले गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

