कोईलवर.
चांदी थाना की पुलिस ने बुधवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवक की पहचान खनगांव निवासी गोलू चौधरी उर्फ गोलू कुमार, पिता विष्णु दयाल चौधरी के रूप में की गयी है. पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि खनगांव गांव में एक युवक अवैध हथियार के साथ किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए देर रात छापेमारी की. इस दौरान आरोपित गोलू चौधरी को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया. तलाशी के क्रम में उसके पास से एक देसी पिस्टल बरामद की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार युवक के बारे में लगातार पुलिस को अवांछित गतिविधियों में शामिल रहने की गुप्त सूचना मिल रही थी. गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गयी है. पुलिस ने आरोपित को गुरुवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

