18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कतीरा में वेंटिलेटर से लटक कर महिला ने की खुदकुशी

नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा मुहल्ले में गुरुवार की देर शाम हुई घटना

आरा.

नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा मुहल्ले में गुरुवार की देर शाम वेंटीलेटर ग्रिल से लटक कर एक महिला ने खुदकुशी कर ली. घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी है. उधर घटना की सूचना पाकर नवादा थाना पुलिस फौरन घटनास्थल पर पहुंची और शव अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. वहीं, महिला ने खुदकुशी क्योंकि इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन केर रही है. जानकारी के अनुसार मृतका झारखंड के लोहरदगा जिला के भान्द्रा थाना क्षेत्र के गजनी गांव निवासी कुलदीप उरांव के 40 वर्षीया पत्नी सुनीता देवी है. दो माह से अपने गांव से आकर यहां नौकरानी का काम करती थी. वहीं, दूसरी ओर पुलिस द्वारा एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया, जिसके बाद एफएसएल की टीम वहां पहुंची और साक्ष्य को संकलन किया. इधर उसी घर में काम कर रही दूसरी नौकरानी शीला देवी ने बताया कि घर के सभी लोग छठ पूजा करने के लिए घाट पर गये थे. वह और सुनीता घर में थी. जब वह सब्जी काट रही थी, तभी उसने कहा कि मैं बाथरूम जा रही हूं. इसके बाद वह बाथरूम में गयी और बाथरूम के दरवाजे के ऊपर लगे वेंटीलेटर ग्रिल में साड़ी फंसा कर अपने गले में बांध खुदकुशी कर ली. काफी देर बीत गया और बाथरूम से नहीं निकली. तभी उन्हें भी बाथरूम लग गयी और जब वह बाथरूम का दरवाजा खटखटाई तो उसने नहीं खोला. इसके बाद वापस रूम में चली आयी. वह दो-तीन बार बाथरूम का दरवाजा जाकर खटखटाय, लेकिन उसके बाद उसने नहीं खोला, जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी नीचे रहे लोगों को दी, जिसके बाद वे लोग ऊपर आए तब जाकर देखा कि वह बाथरूम के दरवाजे के ऊपर लगे वेंटीलेटर के ग्रिल में साड़ी फंसा कर खुदकुशी कर ली है. इसके बाद उन लोगों द्वारा इसकी सूचना घर के लोगों को दी. सूचना पाकर सभी लोग घर पर आए. उसके बाद बाथरूम का दरवाजा तोड़ दिया तो उन्होंने देखा कि वह मृत अवस्था मे जमीन पर पड़ी है. जिसके बाद उन लोगों के द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी गई. हालांकि महिला ने खुदकुशी क्यों की. यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें