आरा.
गजराजगंज ओपी क्षेत्र के नवानगर गांव में मंगलवार की दोपहर घरेलू कलह में एक युवक ने विषपान कर लिया, जिससे उसकी हालत काफी गंभीर हो गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार उक्त गजराजगंज ओपी क्षेत्र के नवानगर गांव निवासी 30 वर्षीय पुत्र जितेंद्र कुमार है. वह पेशे से बस चालक है. इधर, उक्त युवक की पत्नी ने बताया कि वह चार दिन बस चलाने जाते हैं और चार दिन बाद फिर बैठ जाते हैं. इसी बात को लेकर उसके माता-पिता ने उन्हें डांट-फटकार लगायी थी. जिसके बाद गुस्से में आकर उसने विषपान कर लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है