बिहिया.
बिहिया नगर के समीप स्थित धरहरा गांव में किन्नर के साथ हुई मारपीट मामले की बिहिया पुलिस ने गहन छानबीन की. हालांकि जख्मी किन्नर द्वारा घटना को लेकर किसी भी प्रकार का आवेदन पुलिस को देने से इंकार कर दिया है. जानकारी के अनुसार धरहरा गांव में किराये के मकान में रहनेवाले किन्नरों के जत्था में से मुस्कान नामक किन्नर ने अपने गुरु का पैसा लिया था, जिसे वह लौटा नहीं रहा था.बताया जाता है कि इसी मामले को लेकर अन्य किन्नरों ने गुरुवार को उसकी पिटाई कर दी, जिससे वह जख्मी हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष सुंदरेश्वर कुमार दास दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित किन्नर से मिलकर घटना की जानकारी ली. हालांकि इस दौरान जख्मी ने इसे आपसी मामला बताते हुए पुलिस को आवेदन देने से इंकार कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

