13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लग्जरी कार से 134 लीटर विदेशी शराब बरामद

अंतरराज्यीय गिरोह के चार तस्कर गिरफ्तारदिल्ली से समस्तीपुर ले जायी जा रही थी शराबमुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर ओवरब्रिज के समीप उत्पाद टीम को मिली उपलब्धि

आरा.

मद्य निषेध विभाग की टीम ने सोमवार को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर ओवरब्रिज के पास छापेमारी कर लग्जरी कार से 134 लीटर विदेशी शराब बरामद की. इस दौरान अंतरराज्यीय गिरोह के चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.

मद्य निषेध विभाग द्वारा जिले में डीएम के निर्देश पर शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी एवं वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सहायक आयुक्त मद्य निषेध रजनीश को गुप्त सूचना मिली की दिल्ली की ओर से कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब भोजपुर आरा के रास्ते समस्तीपुर की ओर जा रही है. सहायक आयुक्त मद्य निषेध द्वारा निरीक्षक प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. सोमवार को वाहन जांच के क्रम में बक्सर-पटना फोरलेन पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर ओवरब्रिज के पास एक कार में बने गुप्त तहखाने से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गयी. कार पर निबंधन संख्या अंकित नहीं पाया गया. इस दौरान कार के चालक दिल्ली के थाना शरस्वती अंतर्गत एफ-222 शकुरपुर जेजे काॅलोनी निवासी विजय लाल सिंह के पुत्र परवेश, पंजाब के लुधियाना जिले के हैवोवाल थाना क्षेत्र के ज्वाला सिंह चौक निवासी महावीर प्रसाद शर्मा का पुत्र मनीष शर्मा, दिल्ली के सत्तरफुट चौकी थाना अंतर्गत प्रेम नगर किरारी निवासी राम दयाल का पुत्र जय किशन एवं उसी थाना क्षेत्र के दुर्गा चौक, प्रेमनगर किरकिरी निवासी गंगा शरण सिंह के पुत्र राहुल कुमार को गिरफ्तार कर लिया. सभी को आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय को सुपुर्द किया गया. उक्त वाहन से कुल 240 पीस में 134.280 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी. जब्त शराब का बाजार मूल्य करीब दो लाख के करीब है. छापेमारी दल में निरीक्षक प्रकाश चंद्र, अवर निरीक्षक शिवम कुमार झा, सहायक अवर निरीक्षक रवि कुमार एवं सहायक अवर निरीक्षक राजकुमार राजा के साथ मद्यनिषेध सिपाही, सैप और होमगार्ड के जवान शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel