आरा. हॉकी एसोसिएशन ऑफ़ भोजपुर द्वारा हॉकी एसोसिएशन ऑफ़ बिहार एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वावधान में जिलास्तरीय एकदिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें आरा और बिहिया की टीम के बीच गर्ल्स का मैच हुआ, जिसमें आरा विजेता बना. जबकि दूसरा मैच आरा और बिहिया के लड़कों के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ, जिसमें आरा की टीम 2-1 से विजयी हुई. मौके पर आशीष केशरी, हेमंत कुमार, कुमार मंगलम, पीयूष कुमार, नीरज कुमार सिंह, कुमार विजय आदि उपस्थित थे. इसकी जानकारी हॉकी एसोसिएशन ऑफ भोजपुर के रतन कुमार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है