जगदीशपुर.
अनुमंडल पदाधिकारी संजीत कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार शर्मा द्वारा 197- जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत तेंदुनी एसएसटी चेकपोस्ट एवं आरा-मोहनियां एनएच – 319 स्थित धनगाई एसएसटी चेकपोस्ट पर सघन वाहन चेकिंग किया गया एवं चेक पोस्ट का निरीक्षण भी किया गया. इस दौरान चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की उपस्थिति में अवैध कैश, अवैध हथियार, ड्रग्स, शराब आदि की जांच की गयी. साथ ही आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करने के लिए निर्देश दिया गया. इस अवसर पर अंचलाधिकारी जगदीशपुर, थानाध्यक्ष जगदीशपुर एवं धनगाई उपस्थित रहे. पदाधिकारियों द्वारा विभिन्न एनएच एवं एसएच तथा इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर एवं इंटर स्टेट बॉर्डर पर सख्ती से जांच करने हेतु संबंधित को निर्देश भी दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

