आरा.
शहर के टाउन थाना क्षेत्र के आनंद नगर मुहल्ले में मंगलवार की सुबह छत से गिरकर पश्चिम बंगाल निवासी एक राजमिस्त्री घायल हो गया. उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जानकारी के अनुसार घायल मजदूर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रघुनाथगंज थाना क्षेत्र के मुर्शिदाबाद निवासी रामचंद्र दास का 25 वर्षीय पुत्र विश्वनाथ दास है. इधर, विश्वनाथ दास ने बताया कि वह 15 अप्रैल को अपने अन्य साथियों के साथ आनंद नगर मुहल्ले में राजमिस्त्री का काम करने आया था. मंगलवार की सुबह जब वह छत पर चढ़कर सेंटरिंग खोल रहा था. उसी दौरान वह असंतुलित होकर छत से गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

