आरा. शाहपुर थाना पुलिस ने अवैध हथियार, कारतूस एवं मैगजीन के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी शाहपुर थाना क्षेत्र के सरना गांव से रविवार की रात की. पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्टल, एक कारतूस एवं एक मैगजीन बरामद की है. गिरफ्तार अपराधी शाहपुर थाना क्षेत्र के सरना गांव निवासी राजेंद्र सिंह का पुत्र रमेश सिंह उर्फ मंटू है. इसकी जानकारी एसपी राज ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के घर पर सरना गांव से अपराधी रमेश कुमार सिंह उर्फ मंटू को गिरफ्तार किया. तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक देसी पिस्टल, एक कारतूस एवं एक मैगजीन बरामद की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

