कोईलवर.
कोईलवर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के बबुरबानी इलाके से गायब हुए एक बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. इस घटना में बच्चे को बहला फुसला कर लेकर भाग रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है. इसे लेकर कोईलवर थाना में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है.घटना की जानकारी देते हुए कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तमचंद्र ने बताया कि कोईलवर वार्ड संख्या 14 की रहनेवाली संगीता देवी ने 20 अप्रैल को कोईलवर थाने में आवेदन देकर अपने 12 साल के लड़के अंकित राज की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवायी थी. आवेदन मिलते ही हरकत में आयी कोईलवर पुलिस ने इस मामले में त्वरित अनुसंधान करना शुरू किया. इसी क्रम में पुलिस को एक व्यक्ति छोटे बच्चे के साथ संदिग्ध अवस्था में दिखा. पुलिस ने उसे रोककर जांच पड़ताल करनी शुरू की, तो वह भागने की कोशिश करने लगा, जिसके बाद कड़ाई से पूछताछ में उसने बच्चे के कोईलवर वार्ड से बहला फुसला कर ले जाने की बात स्वीकार की, जिसके बाद बच्चे को कब्जे में लेकर व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि बच्चे को बहला फुसला कर ले जाने वाले बक्सर जिला के कृष्णा ब्रह्म थाना के चौकिया गांव के रहने वाले गोल्डन कुमार उर्फ पप्पू राय को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

