आरा.
नवादा थाना पुलिस ने उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सरथुआ गांव में छापेमारी कर रिटायर प्रिंसिपल के पुत्र को गोली मारने के मामले में फरार आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. वह अभियुक्त उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सरथुआ गांव निवासी रॉकी कुमार उर्फ बाली है. वह कांड का अप्राथमिकी अभियुक्त है. बता दें कि 11 मई, 2024 को नवादा थाना क्षेत्र के विष्णु नगर बैंक कॉलोनी निवासी सह रिटायर प्रिंसिपल सुरेंद्र प्रसाद सिंह के बेटे उत्कर्ष आनंद को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था. उसे काफी करीब से चार गोलियां मारी गयी थीं, जिसके बाद जख्मी युवक उत्कर्ष आनंद के पिता रिटायर प्रिंसिपल सुरेंद्र प्रसाद सिंह के द्वारा गजेंद्र राय एवं उसके दो अज्ञात साथी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. प्राथमिकी दर्ज के उपरांत पुलिसिया अनुसंधान में आरोपित का नाम आया था. जबकि इस मामले में पुलिस ने पूर्व में गजेंद्र राय सहित दो को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. हालांकि गिरफ्तार अभियुक्त उसी समय से फरार चल रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है