आरा.
नवादा थाना पुलिस ने अपहृता किशोरी को बरामद किया है. उसकी बरामदगी बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के देवकुली गांव स्थित आरोपित के घर से मंगलवार को की. पुलिस ने मौके से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपित बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के देवकुली गांव निवासी चानुल गोंड का पुत्र परमात्मा कुमार उर्फ पवन गोंड उर्फ प्रमाला कुमार है. जबकि अपहृता किशोरी टाउन थाना क्षेत्र की है. बता दें कि इसी वर्ष 22 फरवरी की शाम नवादा थाना क्षेत्र के स्टेशन रोड से आरोपित परमात्मा कुमार और पवन गोंड उर्फ प्रमाला कुमार द्वारा उक्त किशोरी भागकर ले जाया गया था. इस संबंध में उक्त किशोरी के पिता वीरेंद्र कुमार गोंड के द्वारा आरोपित के खिलाफ नवादा थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. उसी समय से पुलिस अपहृता की बरामदगी की एवं आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है