15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अंग्रेजी शराब और लोडेड कट्टा के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

पकड़ा गया धंधेबाज विजय कुमार उर्फ सेठी बेलवनिया गांव निवासी है

बिहिया.

बहोरनपुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के लक्षुटोला गांव के समीप ढेलहवा बाबा के पास से चार बाइकों पर सवार धंधेबाजों के पास से 345.5 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की. पुलिस ने इस दौरान एक धंधेबाज को लोडेड कट्टा व पांच गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गये धंधेबाज का नाम विजय कुमार उर्फ सेठी है, जो कि बेलवनिया गांव निवासी शिव शंकर प्रसाद का पुत्र है. छापेमारी के दौरान पुलिस को चकमा देकर अन्य धंधेबाज बाइक छोड़कर मौके से फरार होने में सफल हो गये. जबकि उनकी तीन बाइकें पुलिस ने जब्त कर ली. घटना के संबंध में जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि थानाध्यक्ष सुशांत कुमार को सूचना मिली थी कि रविवार की रात धंधेबाज उतर प्रदेश से शराब लेकर गंगा नदी के रास्ते बिहार में आ रहे हैं. सूचना पाकर पुलिस के दल द्वारा घेराबंदी की गयी, जिसमें चार बाइकों पर सवार धंधेबाजों को पुलिस ने घेर लिया. हालांकि घेराबंदी के दौरान धंधेबाज बाइक पर लदी शराब छोड़कर मौके से भाग निकले. इस दौरान पुलिस ने एक धंधेबाज को खदेड़कर पकड़ लिया. पकड़े गये धंधेबाज के पास से कट्टा व गोली बरामद किया गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. एसडीपीओ ने बताया कि पकड़े गये धंधेबाज पर पूर्व से बिहिया थाना में शराब बरामदगी और मारपीट जैसी घटनाओं को लेकर केस दर्ज है. पुलिस अन्य धंधेबाजों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel