आरा.
उदवंतनगर थाना पुलिस ने शनिवार को असनी गांव में छापेमारी कर दो सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से अवैध हथियार, कारतूस एवं तलवार बरामद हुआ. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपितों में उदवंतनगर थाना क्षेत्र के असनी गांव निवासी द्वारिका सिंह का पुत्र हरेंद्र सिंह यादव एवं मनीष कुमार शामिल है. इसकी जानकारी एसपी राज ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की असनी गांव में दो लोगों को अवैध हथियार व कारतूस के साथ देखा गया है. सूचना के सत्यापन उपरांत उदवंतनगर थाना पुलिस वहां पहुंची और सगे भाइयों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस एवं एक तलवार बरामद किया. इसके पश्चात पुलिस द्वारा उदवंतनगर थाना में सगे भाइयों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.गिरफ्तार दोनों भाई पूर्व में मारपीट के मामलों में आरोपित रहे हैं. गिरफ्तारी में उदवंतनगर थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव का सराहनीय योगदान रहा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है