21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इनामी सिकंदर हत्याकांड में आरोपित धराया

गिरफ्तार आरोपित टाउन थाना क्षेत्र के बिंद टोली निवासी अर्जुन ठाकुर है

आरा.

टाउन थाना क्षेत्र के मीरगंज कोल्ड स्टोर के समीप बीते रविवार को इनामी सिकंदर की हत्याकांड में शामिल एक आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी सिन्हा थाना क्षेत्र से हुई. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार टाउन थाना क्षेत्र के बिंद टोली निवासी अर्जुन ठाकुर है. वह हत्याकांड के मामले में नामजद अभियुक्त था. घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. इसी क्रम में पुलिस को सूचना मिली कि वह सिन्हा इलाके में छिपा हुआ है. पुलिस ने तत्काल सिन्हा में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. इस हत्याकांड में पुलिस ने घटना के दिन ही नामजद आरोपित संजू ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया था. बता दें कि 15 मार्च को शहर के टाउन थाना क्षेत्र के मीरगंज कोल्ड स्टोर के समीप अपराधियों ने 25 हजार के इनामी समेत तीन को गोली मार दी थी. इसमें इनामी अपराधी टाउन थाना क्षेत्र के उजियार टोला बिंद टोली निवासी वर्मा प्रसाद के 29 वर्षीय पुत्र अजय शंकर उर्फ सिकंदर की मौत हो गयी थी. जबकि मृतक के दो अन्य दोस्त बिंद टोली वार्ड नंबर-5 निवासी रामदेव यादव का 18 वर्षीय पुत्र शुभम यादव उर्फ राहुल, कन्हैया राम का 20 वर्षीय पुत्र दसई कुमार उर्फ रौशन घायल हो गये. मृतक सिकदर 25 हजार का इनामी था. जख्मी शुभम यादव उर्फ राहुल को दोनों पैर के में जांघ पर गोली लगी है. वही दसई कुमार उर्फ रौशन को एक गोली आगे से गर्दन में लगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel