आरा.
नवादा थाना पुलिस ने पॉस्को एक्ट मामले में फरार आरोपित को गिरफ्तार किया गया. उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के मिल्की अनाइठ स्थित उसके मुहल्ले से गुरुवार को की.गिरफ्तार आरोपित नवादा थाना क्षेत्र के मिल्की अनाइठ मुहल्ला निवासी नंद किशोर पासवान का पुत्र किशोर पासवान उर्फ राज किशोर पासवान उर्फ निरहुआ पासवान है. बता दें कि उक्त आरोपित छह जून को उसी मुहल्ले की एक लड़की को लेकर फरार हो गया था, जिसके बाद उक्त लड़की की मां द्वारा उसके खिलाफ नवादा थाना में अपनी बेटी का अपहरण एवं पाॅस्को एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई थी.उसी समय से उक्त आरोपित फरार चल रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

