आरा.
आधार कार्ड के धारक का फिंगर प्रिंट के माध्यम से साइबर ठग गिरोह का उद्वेदन भोजपुर की साइबर पुलिस टीम ने किया है. इस मामले में पुलिस ने अंतरजिला साइबर ठग गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक मोबाइल बरामद किया. इसकी जानकारी साइबर डीएसपी सह थानाध्यक्ष स्नेह सेतु ने सोमवार की शाम प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी. उन्होंने बताया कि 11 अक्टूबर को आवेदिका अंकिता कुमारी, पिता संजय झा, ग्राम थाना-शाहपुर जिला-भोजपुर द्वारा साइबर थाने में एक आवेदन दिया गया. आवेदन में कहा गया कि 23 सितंबर को मुख्यमंत्री बालिका योजना के तहत मेरे दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के खाता में 50 हजार रुपये आने की सूचना प्राप्त हुई, जिसके बाद फिंगर प्रिंट के माध्यम से खाते में आयी राशि की जांच हेतु दुकान पर गयी, तब उनके द्वारा आधार संख्या एवं फिंगर प्रिंट के माध्यम से मेरे खाते की जांच कर बताया गया कि आपके खाता में 50 हजार रुपये मुख्यमंत्री बालिका योजना के तहत आया है. पुनः 09 अक्टूबर को उक्त राशि के निकासी के लिए गयी तो पता चला कि मेरे उक्त खाते में केवल 120 रुपये ही है. तब मेरे द्वारा 10 अक्टूबर को बैंक स्टेटमेंट निकाल कर देखा गया, तो पता चला कि मेरे खाते से 27 सितंबर से आठ अक्टूबर तक राशि की निकासी अवैध तरीके से की गयी है. वादी द्वारा समर्पित आवेदन के आधार पर 11 अक्टूबर को साइबर थाना में 11 अक्टूबर सनहा दर्ज कर जांच प्रारंभ की गयी. जांच के क्रम में मनी ट्रायल का अवलोकन कर केवाइसी तथा अन्य विवरणी प्राप्त किया गया. इसके आधार पर भोजपुर साइबर थाना में कांड दर्ज किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वादी से ठगी किया हुआ पैसा इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के खाता धारक देवानंद कुमार, पिता जगदीश विश्वास, ग्राम-लखनारे, थाना- जलालगढ़, जिला पूर्णिया के खाता में ट्रांसफर बरामद किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

