आरा.
नवादा थाना पुलिस ने देसी एवं विदेशी शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के अनाइठ मठिया स्थित उसकी दुकान से की. आरोपित के पास से पुलिस ने 17 लीटर विदेशी एवं 18 लीटर देसी शराब बरामद की. गिरफ्तार धंधेबाज नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मठिया वार्ड नंबर-43 निवासी बुटन चौधरी का पुत्र रवि चौधरी है.बताया जाता है कि नवादा थाना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी की अनाइठ मठिया स्थित एक दुकान में दुकानदार द्वारा छिपा कर शराब की खरीद-बिक्री की जा रही है. सूचना के सत्यापन उपरांत नवादा थाना के दारोगा रौशन कुमार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे, तभी पुलिस को देख रवि चौधरी दुकान से निकलकर भागने का प्रयास किया. पुलिस ने उसे खदेड़कर दबोच लिया. तलाशी के दौरान उसकी दुकान से 17 लीटर विदेशी एवं 18 लीटर देसी शराब बरामद की गयी. इसके पश्चात पुलिस ने उसके खिलाफ नवादा थाने में प्राथमिकी दर्ज की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

