12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गड़हनी में दुकानदारों ने की वेंडर जोन बनाने की मांग

प्रशासन ने कहा, आपकी दुकान के लिए जगह खोजी जा रही है

गड़हनी.

स्थानीय नगर पंचायत गड़हनी के गोला बाजार पर दुकानदारों के साथ एक बैठक की गयी. बैठक शाहाबाद जनसेवा व्यवसायिक प्रकोष्ठ भोजपुर के बैनर तले मो इमरान अहमद के नेतृत्व में हुई.

बैठक में गड़हनी थानाध्यक्ष कमलजीत व चरपोखरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह भी उपस्थित थे. बैठक में दुकानदारों ने कहा कि अतिक्रमण कर उजाड़े गये दुकानदारों को जल्द वेंडर जोन बनाकर दुकान लगाने की जगह दी जाये. चार से पांच दिनों से सभी फुटपाथी दुकानदारों का व्यवसाय बंद है. घर में खाने के लिए एक वक्त की रोटी नहीं मिल रही है. वहीं, दुकानदारों ने कहा कि नगर पंचायत गड़हनी में टेंपो स्टैंड, मीट मार्केट, शौचालय, पेयजल, हर पोल पर सीसी टीवी कैमरा, हर पोल पर एलएडी लाइट, रोड के दोनों साइड बैरिकेडिंग सहित कई मांग रखी है. वहीं, चरपोखरी थानाध्यक्ष व गड़हनी थानाध्यक्ष ने कहा कि आदेश का पालन करते हुए सीओ ने अतिक्रमण को खाली कराया है. अब उसका पालन करना हमलोगों का काम है. अब कोई दुकानदार फिर से अतिक्रमण हटने के बाद उस स्थान पर दुकान नहीं लगायेंगे. लगाने वाले पर कार्रवाई कि जायेगी. आप सभी दुकानदारों को दुकान लगाने के लिये जगह खोजा जा रहा है. इस मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष अमरीश सिंह तोमर, पूर्व मुखिया तस्लीम आरिफ उर्फ गुड्डू,अमजद हुसैन, भुअर प्रसाद गुप्ता, हरिहर प्रसाद केसरी, मकसूद आलम, मो.समीर आलम, संतोष कुमार, मंजर इमाम, अनिल राम, दिलीप साह, जीउत राम, राजू शर्मा, सोना साह, शंकर गुप्ता, विजय कुमार, राम जी, चिंटू केशरी, नंद किशोर शर्मा, मिठू डबगर, हरेंद्र कुमार सहित कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel