आरा.
आरा सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में एक अज्ञात 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी. इलाज के दौरान उन्होंने गुरुवार की रात दम तोड़ दिया. अस्पताल प्रशासन द्वारा इसकी सूचना जगदीशपुर थाना पुलिस को दी गयी.सूचना पाकर पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवायी. इसके पश्चात पुलिस शव की पहचान करने एवं मामले की छानबीन में जुट गयी है. बताया जाता है कि अज्ञात बुजुर्ग महिला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर बाजार में बेहोशी की हालत में पड़ी थी. पुलिस द्वारा उसे इलाज के लिए गुरुवार की दोपहर सदर अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के क्रम में गुरुवार की रात उसने दम तोड़ दिया. इधर, पुलिस द्वारा बनाए गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार अज्ञात मृतक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

