आरा.
शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिले के मुख्य समारोह स्थल ऐतिहासिक वीर कुंवर सिंह मैदान में तिरंगा झंडा शान से लहरायेगा. जिले के प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता झंडोत्तोलन करेंगे. इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गयीं. जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया व पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने मैदान में तैयारियों का जायजा लिया व अधिकारियों को कई निर्देश दिये. अत्यंत धूमधाम एवं हर्षोल्लास के वातावरण में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जायेगा. समारोह स्थल को दुल्हन की तरह सजाया गया है. वहीं सुरक्षा को देखते हुए बैरिकेडिंग की गयी है. समारोह के दौरान उपस्थित होनेवाले लोगों के लिए अलग-अलग स्थान पर कुर्सियों की व्यवस्था की गयी है. स्वतंत्रता सेनानियों, पत्रकारों, वरिष्ठ नागरिकों सहित अन्य लोगों के लिए काफी संख्या में कुर्सियां लगायी गयी हैं. इस अवसर पर जिला सशस्त्र बल ,गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी सीनियर एवं जूनियर डिवीजन, भारत स्काउट एंड गाइड, एमएमपी की टुकड़ियों के द्वारा वीर कुंवर सिंह मैदान में परेड किया जायेगा.विभागों के आकर्षक झांकियों से लोग होंगे रूबरूइस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा सरकार की कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं पर आधारित भव्य एवं आकर्षक झांकियां निकाली जायेंगी. आइसीडीएस द्वारा आंगनबाड़ी का मॉडल, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जननी बाल सुरक्षा योजना एवं आयुष्मान भारत योजना पर आधारित, बैंक के द्वारा डिजिटल बैंकिंग सेवा, उत्पाद विभाग द्वारा नशा मुक्त बिहार ,नगर निगम द्वारा प्लास्टिक बैन पर आधारित, जीविका द्वारा सतत जीविकोपार्जन योजना पर आधारित, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा हर घर नल का जल, बिजली कंपनी द्वारा हर घर बिजली, पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायत सरकार भवन मॉडल, लोक शिकायत निवारण कार्यालय द्वारा आरटीपीएस एवं लोक शिकायत पर आधारित, परिवहन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना पर आधारित, कल्याण विभाग द्वारा कमल का पुष्प के रूप में राष्ट्रीय एकता, कृषि विभाग द्वारा पोस मशीन से बीज एवं उर्वरक वितरण तथा कृषि यांत्रिकीकरण पर आधारित झांकी की प्रस्तुति की जायेगी. तीन सबसे अच्छी झांकियों को किया जायेगा सम्मानितसबसे अच्छी झांकी प्रस्तुत करने वाले तीन विभागों का चयन कर सम्मानित किया जायेगा. झांकियों के मूल्यांकन के लिए अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में तीन सदस्यों की कमेटी गठित की गयी है. इसमें जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं सदर अस्पताल के अधीक्षक हैं. इस अवसर पर हॉर्स शो का कार्यक्रम एमएमपी ग्राउंड में किया जायेगा. नगर में झंडोत्तोलन का विस्तृत विवरणशहीद स्मारक – 8.30 बजे सुबहवीर कुंवर सिंह मैदान – 9:00 बजे सुबह समाहरणालय – 10:15 बजे सुबहपुलिस अधीक्षक कार्यालय – 10:30 बजे सुबहजिला परिषद – 10:45 बजेनगर निगम – 10:55 बजेएमएमपी – 11:05 बजेन्यू पुलिस लाइन – 11:15 बजे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

