आरा.
हरियाणा के पानीपत जिले के समलेखा थाना क्षेत्र के समलेखा गांव में 17 दिन पूर्व सड़क हादसे में जख्मी भोजपुर निवासी युवक की मौत हो गयी. इलाज के दौरान पानीपत स्थित निजी अस्पताल में मंगलवार की शाम दम तोड़ दिया. जानकारी के अनुसार मृतक संदेश थाना क्षेत्र के खंडोल गांव वार्ड नंबर- 17 निवासी स्व. शिव प्रसाद राम का 39 वर्षीय पुत्र रामप्यार राम है.वह पानीपत के समलखा स्थित प्राइवेट कंपनी में काम करता था. इधर, मृतक के साला जितेंद्र कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि वह समलखा स्थित प्राइवेट कंपनी में काम करते थे. चार अक्टूबर की शाम जब वह अपने कंपनी से निकलकर सड़क किनारे चाय पी रहे थे. उसी दौरान बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे. इसके बाद साथियों के द्वारा उन्हें इलाज के लिए पानीपत स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां 17 दिन चले इलाज के बाद मंगलवार की शाम उन्होंने दम तोड़ दिया. इसके बाद वहां के अस्पताल प्रशासन द्वारा इसकी सूचना वहां के स्थानीय थाना को दी गयी. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम पानीपत स्थित सरकारी अस्पताल में करवाया. इसके बाद परिजन उसके शव को वापस अपने गांव खंडोल ले आये. बताया जाता है कि मृतक अपने तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर था. उसके परिवार में पत्नी बसंती देवी, दो पुत्री निभा, निधि व दो पुत्र सूरज एवं सुमित है. घटना के बाद मृतक की पत्नी बसंती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

