आरा/तरारी.
बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर जिले के इमादपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव में रविवार की सुबह बेलगाम ट्रक ने एक महिला को रौंद दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया. उधर, घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा. ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे पर बिशुनपुरा गांव के समीप शव के साथ रोड को जाम कर दिया. इस दौरान करीब पांच घंटे तक रोड जाम रहा. इससे सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं एवं आवागमन पूरी तरह ठप रहा. सूचना पाकर इमादपुर थानाध्यक्ष सुनीत कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बूझाकर जाम को हटवाया. तत्पश्चात शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. जानकारी के अनुसार मृतका ईमादपुर थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी ज्वाला साव की 53 वर्षीया पत्नी रीता देवी है. बताया जाता है कि रीता देवी का घर विशुनपुरा गांव में मेन रोड पर है. शनिवार की सुबह वह अपने घर से बाहर निकाल कर सड़क किनारे खड़ी थी. उसी दौरान पीरो की तरफ से आ रही बेलगाम ट्रक ने उन्हें रौंद दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. बताया जाता है कि मृतका को एक पुत्र एवं एक पुत्री है. घटना के बाद मृतका के घर में हाहाकार मच गया है. उसके परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है