आरा/गड़हनी.
आरा-सासाराम स्टेट हाइवे पर भोजपुर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के बगवां गांव स्थित होटल के समीप बुधवार की दोपहर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के दौरान उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. उधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा. लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर रोड जाम कर दिया. करीब दो घंटे तक रोड जाम होने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं एवं आवागमन पूरी तरह ठप रहा. सूचना पाकर गड़हनी थानाध्यक्ष रणबीर कुमार, गड़हनी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि वहां पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया. तब पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. जानकारी के अनुसार मृतक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पूर्वी डेम्हा गांव निवासी गांधी सिंह का 30 वर्षीय पुत्र प्रमोद कुमार है. वह पेशे से किसान था. उधर, घटना के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा. लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर रोड जाम कर दिया. करीब दो घंटे तक रोड जाम होने के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारे लगी रही एवं आवागमन पूरी तरह ठप् रहा. सूचना पाकर गड़हनी थानाध्यक्ष रणबीर कुमार, गड़हनी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधि वहां पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया. तब पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. इधर, मृतक के भतीजे ने बताया कि बुधवार की दोपहर वह बाइक से गड़हनी दवा लाने जा रहे थे. उसी दौरान बगवां गांव स्थित होटल के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया जाता कि मृतक अपने दो भाई में छोटा था. उसके परिवार में पत्नी शारदा देवी, दो पुत्र प्रियांशु, अभिराज एवं एक पुत्री खुशी है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी पत्नी शारदा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

