आरा.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौंटा गांव में बुधवार को जनसंपर्क अभियान दौरान अपने समर्थकों के साथ निकले जन सुराज के प्रत्याशी डॉ विजय गुप्ता के काफिले पर नशे में धुत एक व्यक्ति द्वारा ईंट-पत्थर से हमला किया गया. इस दौरान काफिले की स्कॉर्पियो का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि स्कॉर्पियो पर सवार कोई भी व्यक्ति को चोट नहीं आयी. घटना को लेकर आसपास के इलाके में काफी देर तक अफरातफरी मची रही. उधर, सूचना पाकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष दीपक कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गये. बताया जाता है कि विधानसभा चुनाव के प्रचार में विजय गुप्ता अपने समर्थकों के साथ मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिरौंटा गांव जा रहे थे. जैसे ही वे पिरौंटा गांव पहुंचे और गाड़ी को खड़ी कर सभी लोग गाड़ी से उतरे ही रहे थे, तभी एक युवक शराब के नशे में धुत होकर आया और अपने आप को एक पार्टी विशेष समर्थक बताते हुए ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. इस घटना में एक स्कॉर्पियो गाड़ी के आगे व पीछे की शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. मना करने पर उक्त युवक के द्वारा हंगामा और गाली-गलौज भी किया गया. किसी तरह अन्य ग्रामीणों के द्वारा उक्त युवक को समझा-बुझाकर हटाया गया. वही मुफस्सिल थाना के थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मैं पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जांच की. आरोपित पिरौंटा गांव के गोपाल प्रसाद है. आरोपित गोपाल प्रसाद अभी गांव पर नहीं है. घर के लोगों ने बताया कि युवक मानसिक रूप से बीमार है. वह गांव और घर के परिवार के साथ भी हमेशा मारपीट करता रहता है. जन सुराज के प्रत्याशी विजय गुप्ता की तरफ से आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद जांच कर करवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

