पीरो.
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के लिए अगिआंव (195) व तरारी (196) विधानसभा क्षेत्रों के लिए पीरो अनुमंडल कार्यालय में नामांकन दाखिल किये जायेंगे. इसके लिए यहां सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. तरारी के लिए अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय व अगिआंव के लिए उप समाहर्ता भूमि सुधार वरुणजय कुमार निर्वाचन पदाधिकारी बनाये गये हैं. दोनों विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशी 10 अक्तूबर से 17 अक्तूबर के दौरान सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे के बीच नाम निर्देशन का पर्चा एक या एक से अधिक सेटों में दाखिल कर सकेंगे. नामांकन के दौरान संभावित भीड़ को देखते हुए अनुमंडल कार्यालय के पास बैरिकेडिंग की गयी है. वहीं निगरानी के लिए पूरे अनुमंडल कार्यालय परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. वाहनों का प्रवेश रोकने व आवश्यक जांच पड़ताल के लिए अनुमंडल कार्यालय से सौ मीटर पहले चेक पोस्ट बनाया गया है. जहां नामांकन अवधि में दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बल तैनात रहेंगे. प्रत्याशी नामांकन के समय स्वयं के अलावे प्रस्तावक व समर्थक सहित चार लोगों को कार्यालय कक्ष में ले जा सकेंगे. इस दौरान अनुमंडल कार्यालय परिसर में किसी तरह के जुलूस या भीड़ का प्रवेश निषेध किया गया है. नामांकन के दौरान यहां पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. तरारी के लिए निर्दलीय प्रत्याशी ने कटायी नाजिर रसीद बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के लिए तरारी(196) विधानसभा क्षेत्र से नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के लिए गुरुवार को एकमात्र निर्दलीय प्रत्याशी करमू साह केशरी ने अनुमंडल नजारत में निर्धारित राशि (10 हजार रुपये) जमा कर नाजिर रसीद कटवायी. करमू साह केशरी मूलतः संदेश के निवासी हैं. वहीं, अगिआंव (195) विधानसभा क्षेत्र के लिए अभी तक किसी भी प्रत्याशी द्वारा नाजिर रसीद नहीं कटवायी गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

