उदवंतनगर.
बुधवार को उदवंंतनगर प्रखंड की कुसुम्हां पंचायत अंतर्गत नीमा गांव में पंचायत स्तरीय फसल कटनी, वर्ष 2025 -26 का प्रयोग किसान राम प्रवेश सिंह के खेत में किया गया. खेसरा नंबर 443 में फसल कटनी प्रयोग का जिलाधिकारी तन्मय सुल्तानिया की उपस्थिति में हुआ. फसल कटनी का प्रयोग 10 गुना 5 वर्ग मीटर क्षेत्र में हुआ. कटनी के बाद वजन 31 किलो 550 ग्राम पाया गया, जो प्रति क्विंटल 63 क्विंटल 10 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर आंका गया. मौके पर मौजूद जिला सांख्यिकी पदाधिकारी मदन नारायण सिंह ने बताया कि फसल कटनी प्रयोग से प्राप्त वजन संबंधी आंकड़ों के आधार पर फसल सहायता योजना एवं सरकार स्तर पर किसानों के लिए चलायी जा रही अन्य प्रकार की योजनाओं का लाभ दिया जाता है. धान फसल कटनी प्रयोग के दौरान उप विकास आयुक्त गुंजन सिंह, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी मदन नारायण सिंह, सहायक जिला सांख्यिकी पदाधिकारी मनींद्र कुमार सांख्यिकी कार्यालय,आरा, जिला कृषि पदाधिकारी शैलेंद्र पांडेय, बीडीओ कर्पूरी ठाकुर, अंचलाधिकारी हरिकेश त्रिपाठी, मुखिया अभय कुमार सिंह,कृषि समन्वयक रण विजय सिंह, विजेन्द्र सिंह,प्रखंड कृषि पदाधिकारी , प्रयोगकर्ता सह किसान सलाहकार देवेन्द्र कुमार,सोनू कुमार,ब्रिजेन्द्र कुमार किसान सलाहकार एवं किसान राम प्रवेश सिंह सहित अन्य किसान मौजूद थे.उदवंतनगर. बुधवार को उदवंंतनगर प्रखंड की कुसुम्हां पंचायत अंतर्गत नीमा गांव में पंचायत स्तरीय फसल कटनी, वर्ष 2025 -26 का प्रयोग किसान राम प्रवेश सिंह के खेत में किया गया. खेसरा नंबर 443 में फसल कटनी प्रयोग का जिलाधिकारी तन्मय सुल्तानिया की उपस्थिति में हुआ. फसल कटनी का प्रयोग 10 गुना 5 वर्ग मीटर क्षेत्र में हुआ. कटनी के बाद वजन 31 किलो 550 ग्राम पाया गया, जो प्रति क्विंटल 63 क्विंटल 10 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर आंका गया. मौके पर मौजूद जिला सांख्यिकी पदाधिकारी मदन नारायण सिंह ने बताया कि फसल कटनी प्रयोग से प्राप्त वजन संबंधी आंकड़ों के आधार पर फसल सहायता योजना एवं सरकार स्तर पर किसानों के लिए चलायी जा रही अन्य प्रकार की योजनाओं का लाभ दिया जाता है. धान फसल कटनी प्रयोग के दौरान उप विकास आयुक्त गुंजन सिंह, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी मदन नारायण सिंह, सहायक जिला सांख्यिकी पदाधिकारी मनींद्र कुमार सांख्यिकी कार्यालय,आरा, जिला कृषि पदाधिकारी शैलेंद्र पांडेय, बीडीओ कर्पूरी ठाकुर, अंचलाधिकारी हरिकेश त्रिपाठी, मुखिया अभय कुमार सिंह,कृषि समन्वयक रण विजय सिंह, विजेन्द्र सिंह,प्रखंड कृषि पदाधिकारी , प्रयोगकर्ता सह किसान सलाहकार देवेन्द्र कुमार,सोनू कुमार,ब्रिजेन्द्र कुमार किसान सलाहकार एवं किसान राम प्रवेश सिंह सहित अन्य किसान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

