आरा. ब्लॉक रोड स्थित इवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस में आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के अंतर्गत चल रहे प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) कार्य का निरीक्षण जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया द्वारा किया गया. यह निरीक्षण मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ. विदित हो कि इवीएम एवं वीवीपैट का एफएलसी कार्य 31 मई से लगातार आयोग द्वारा निर्धारित निर्देशों के अनुसार मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों की उपस्थिति में किया जा रहा है. आयोग के तय कार्यक्रम के अनुसार यह कार्य 18 जून तक पूर्ण किया जाना है. निरीक्षण के क्रम में अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी इवीएम कोषांग-सह-जिला पंचायत राज पदाधिकारी,प्रभारी पदाधिकारी इवीएम वेयरहाउस, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे. एसडीओ ने मतदान केंद्रों व पुलिस आवासन स्थलों का लिया जायजा पीरो. आसन्न विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर चल रही प्रशासनिक तैयारी के क्रम में शनिवार को पीरो के नव पदस्थापित अनुमंडल पदाधिकारी कृष्ण कुमार उपाध्याय व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृष्ण कुमार सिंह ने दलबल के साथ मतदान केंद्रों व पुलिस बल के आवासन के लिए चिह्नित स्थलों का जायजा लिया. इस दौरान पदाधिकारी द्वय ने मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का अवलोकन किया. जहां कहीं कोई कमी दिखी तो अधिनस्थ अधिकारियों को इसे दूर करने का निर्देश दिया गया. इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस बल के आवासन के लिए चिह्नित बीएसएस कालेज परिसर, मध्य विद्यालय हसनबाजार, मध्य विद्यालय अगिआंव बाजार आदि स्थानों का दौरा कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया. अनुमंडल पदाधिकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव नवम्बर महीने में संभावित है. चुनाव की तैयारी को लेकर स्थानीय प्रशासन अभी से सक्रिय है. इसके तहद मतदाता सूची पुनरीक्षण, मतदान केंद्रों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं का आकलन सहित अन्य आवश्यक व्यवस्था की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है