आरा/कोईलवर.
आरा से कोलकाता जाने वाले यात्रियों की मांग को देखते हुए दानापुर रेल प्रशासन ने बीते महीने 12359/60 कोलकाता-पटना गरीब रथ एक्सप्रेस को आरा जंक्शन तक विस्तार दिया गया था. इस विस्तार के बाद महज कुछ ही महीनों में यह ट्रेन आरा और आसपास जिले के यात्रियों को हावड़ा या कोलकाता जाने के लिए सबसे किफायती और सुविधाजनक विकल्प बन गयी है. इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि गरीब रथ एक्सप्रेस में औसतन 300 से 400 टिकटों की बुकिंग हो रही है और लगातार इस आंकड़े में वृद्धि दर्ज की जा रही है. इससे रेलवे के राजस्व में भी काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है. बीते बुधवार को करीब 425 यात्रियों के साथ गरीब रथ एक्सप्रेस अपने गंतव्य कोलकाता के लिए रवाना हुई थी.सुपरफास्ट से मेल/एक्सप्रेस हुई गरीब रथ, नंबर भी बदलेगा
बता दें कि इसके आरा जंक्शन तक विस्तार के बाद औसत गति में कमी आने के कारण रेल प्रशासन द्वारा 23 नवंबर से इसके सुपरफास्ट के दर्जे को मेल एक्सप्रेस में तब्दील किया जा रहा है, जिससे इसके नंबर में भी परिवर्तन करने का निर्णय लिया गया है. रेलवे के नियम के अनुसार जिन गाड़ियों की औसत रफ़्तार 55 किमी प्रति घंटा या उससे अधिक हो उसका ही सुपरफास्ट का दर्जा जारी रखा जाता है. वर्तमान में कोलकाता से आरा आने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस 12359 के साथ चलायी जाती है जिसका नया नंबर अब 13127 होगा. वहीं, आरा से कोलकाता जाने वाली गरीब रथ का नंबर 12360 के बदले अब 13128 होगा. इस परिवर्तन से यात्रियों के टिकटों में लगने वाले सुपरफास्ट चार्ज को भी घटाया गया है, जिसके अब आरा से कोलकाता का किराये में 45 रुपये की कटौती की गयी है, जो अब 715 के बदले अब महज 670 रुपये होगा.अन्य ट्रेनों के मुकाबले गरीब रथ एक्सप्रेस में तत्काल मिलना आसान
बता दें कि जहां तत्काल के समय आरा से गुजरने वाली अन्य ट्रेनों के सभी श्रेणियों में टिकट मिनटों में गायब हो जाती हैं, वहीं गरीब रथ में काफी संख्या में सीट उपलब्ध रहती है. गरीब रथ में आरा से कोलकाता के लिए तत्काल कोटा के तहत 440 सीटें आरक्षित रहती हैं, जिससे यात्रियों को अन्य ट्रेनों के मुकाबले तत्काल टिकट मिलना काफी आसान हो जाता है.नयी समय सारणी में गरीब रथ व कैपिटल एक्सप्रेस के समय सारणी में सुधार की गुंजाइश
कोलकाता से आरा आने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस के समय सारणी में स्थानीय यात्रियों ने बदलाव की मांग की है, जहां वर्तमान में राजेंद्रनगर से पटना जंक्शन के बीच महज दो किलोमीटर के लिए दो घंटे से अधिक का समय दिया गया है, जिसके कारण यह ट्रेन करीब आधे घंटे पहले पटना जंक्शन पहुंचकर खड़ी रहती है. स्थानीय यात्रियों का मानना है कि कैपिटल एक्सप्रेस व गरीब रथ एक्सप्रेस के समय सारणी में जहां पटना साहिब से आरा जंक्शन के बीच भारी लुज टाइम टेबल के साथ चलायी जाती है, जिसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

