आरा. भोजपुर जिला जदयू के प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष एवं दल के महत्वपूर्ण साथियों की बैठक प्रदेश नेतृत के निर्देश के आलोक में 30 दिसंबर को आयोजित कार्यकर्ता आभार समारोह की सफलता एवं सदस्यता अभियान की समीक्षा हेतु परिसदन आरा के सभागार में कार्यकारी जिलाध्यक्ष भीम सिंह पटेल की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में उपस्थित प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्ष से सदस्यता की गहन समीक्षा की गयी. बैठक में उपस्थित संदेश विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक राधाचरण साह ने कहा कि 30 दिसंबर का कार्यकर्ता आभार समारोह भव्य एवं ऐतिहासिक होगा. साथ ही कार्यक्रम की सफलता हेतु हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. बैठक के बाद पूर्व मंत्री सह जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र से नव निर्वाचित विधायक श्रीभगवान सिंह कुशवाहा की धर्मपत्नी के निधन की दुखद घटना पर एक मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इस मौके पर विधायक राधाचरण साह, जिला संगठन प्रभारी राजकिशोर दांगी, वरीय नेता कामेश्वर कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष राजू मेहता, जिला जदयू प्रवक्ता शंभु प्रसाद सोनी, मीडिया सेल जिलाध्यक्ष प्रियांशु कुशवाहा, मनोज कुमार झमन, हरेंद्र सिंह, प्रिंस बजरंगी, झूलन गौड़, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार, अति पिछड़ा जिलाध्यक्ष भोला शंकर पाल, किसान एवं सहकारिता प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अजीत मेहता, संजय चौधरी, कमलेश पटेल, मुन्ना बाबा, मायाशंकर चंद्रवंशी, सुशील टाइगर, रविनंदन पंडित, विकास सिंह, चिंटू बाबा, अमरीश सिंह, हीरालाल गुप्ता, दुर्गा पटेल, धर्मेंद्र यादव, रवींद्र नाथ सिंह, रिंकू चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

