आरा
. उदवंतनगर थाना क्षेत्र के एडौरा गांव में दहेज को लेकर हुई विवाहिता की हत्या के मामले में फरार सास एवं देवर समेत छह आरोपितों के घर इश्तेहार चिपकाया गया. थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस द्वारा एडौरा गांव निवासी जीतन सिंह की पत्नी सह मृतका की सास देवंती देवी, देवर मुकेश सिंह, पति सोनाधारी सिंह, संदेश थाना क्षेत्र के चिल्होस गांव निवासी भोला सिंह के पुत्र कमल नारायण, कमल किशोर एवं कमलधारी सिंह के घर डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया गया. बावजूद इसके आरोपितों द्वारा कोर्ट या पुलिस के समक्ष सरेंडर नहीं किया जाता है, तो पुलिस उनके घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई करेगी. बता दे कि संदेश थाना क्षेत्र के बरतियर गांव निवासी भोला सिंह ने अपनी बेटी आरती कुमारी की शादी 12 मई 2025 को उदवंतनगर थाना क्षेत्र के एडौरा गांव निवासी जीतन सिंह के पुत्र सोनाधारी सिंह से की थी. शादी के महज पांच माह बाद ही उसके ससुराल वालों द्वारा दहेज में बाइक एवं अन्य चीज की मांग को लेकर मारपीट कर उसकी हत्या कर दी थी. इसे लेकर मृतका आरती कुमारी के पिता भोला सिंह द्वारा उसके पति सोनाधारी सिंह, सास देवंती देवी, ससुर जीतन सिंह एवं देवर मुकेश सिंह सहित अन्य आरोपितों के खिलाफ दहेज में बाइक की मांग का आरोप लगाते हुए पीट-पीटकर उसकी हत्या करने के संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. प्राथमिकी दर्ज उपरांत पुलिस में मृतका के ससुर जीतन सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जबकि उक्त सभी आरोपी फरार चल रहे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

