आरा.
चरपोखरी थाना क्षेत्र के मलौर गांव में सोमवार की रात घर से निकले मजदूर की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी. मृतक का बायां आंख निकाला हुआ एवं शरीर खून से लतपथ पाया गया. घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गयी है. हालांकि युवक की हत्या किसने और क्यों की. इसका कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गये हैं. जानकारी के अनुसार मृतक चरपोखरी थाना क्षेत्र के मलौर गांव वार्ड नंबर-2 निवासी डिग्री पासवान का 35 वर्षीय पुत्र काशी पासवान है, जो मजदूरी कर परिवार को चलाता था. इधर, मृतक की पत्नी कांति देवी ने बताया कि सियाडीह गांव में मिनी पंचायत भवन में निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसमें वह मजदूरी करने के लिए जाते थे. सोमवार की सुबह भी वह मजदूरी करने के लिए सियाडीह गांव स्थित मिनी पंचायत भवन में गये थे. शाम छह बजे घर वापस लौटे. घर आने के बाद उसने उन्हें पांच सौ रुपये दिया और कहा कि ठेकेदार धर्मेंद्र बुला रहे हैं, तुम खाना बनाओ. मैं कुछ देर में आता हूं. देर शाम जब वापस घर नहीं लौटे, तो उसकी पत्नी व अन्य परिजन खोजबीन करने निकले. तभी घर से कुछ दूरी पर एक मडई में वह खून से लतपथ मृत अवस्था में मिला. परिजन द्वारा इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गयी. सूचना पाकर स्थानीय थाना वहां पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. दूसरी तरफ मृतक की पत्नी कांति देवी ने ठेकेदार धर्मेंद्र पर अपने पति की ईंट से मारकर एवं छुरा से आंख निकाल कर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं चरपोखरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि परिजन द्वारा ठेकेदार से हुए विवाद को लेकर हत्या करने की बात कही गयी है. पुलिस मामले की जांच की कर रही है. जांच उपरांत ही घटना का कारण क्लियर हो पायेगा. बताया जाता है कि मृतक की शादी वर्ष 2012 में हुई थी. हालांकि उसे कोई संतान नहीं था.वह अपनी तीन बहन व एक भाई में छोटा था. उसके परिवार में पत्नी कांति देवी व तीन बहन देवंती एवं सुमंती, हेवंती है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है.उसकी पत्नी कांति देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

