चरपोखरी.
प्रखंड के बराढ़ गांव में लक्ष्मी पूजा के अवसर पर मंगलवार की रात इंडियन स्टूडेंट्स क्लब बराढ़ के सदस्यों द्वारा सामाजिक संदेश देता एक भोजपुरी नाटक ””नइकी बहुरिया”” का सफल मंचन किया गया. उद्घाटन महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी के छात्र नेता नित्यानंद सिंह, समाजसेवी सुधांशु सूर्या और युवा नेता तेजन सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया. इसके बाद क्लब द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया. इस दौरान अतिथियों ने कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए क्लब के प्रयासों की सराहना की, जिसके बाद कलाकारों ने देवी वंदना के साथ नाटक का विधिवत शुभारंभ किया. जहां नाटक के माध्यम से कलाकारों ने समाज में व्याप्त कुरीतियों और सामाजिक रिश्तों की जटिलताओं को मार्मिक तरीके से दर्शाया. जिसने दर्शकों को भावुक कर दिया. कलाकारों के शानदार अभिनय और संवाद अदायगी ने शमां बांध दिया. इस मौके पर मंच निर्देशक पवन कुमार, संतोष कुमार, गोविंद कुमार, विकाश शर्मा समेत क्लब के अन्य सदस्यों और कलाकारों की महत्वपूर्ण भूमिका रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

