संदेश.
नासरीगंज-सकडडी मुख्य सड़क पर काफी दिनों से जारी भीषण जाम की समस्या से लोगों को राहत दिलाने के लिए प्रशासन द्वारा सख्त रुख अपनाया है. लगातार बढ़ते ट्रैफिक दबाव, खासकर बालू लदे ट्रकों की अनियंत्रित आवाजाही से सड़क पर आवागमन ठप होने की स्थिति बन रही थी. इसी को देखते हुए क्षेत्र के कई बालू घाटों के समीप संदेश चौक, अखगांव समेत अन्य स्थानों पर करीब एक दर्जन निजी सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है. जानकारी के अनुसार नासरीगंज-सकडडी सड़क पर दिनरात सड़क पर भारी वाहन के बेतरतीब चलने से स्थिति बिगड़ जाती थी. कई बार वाहन घंटों तक फंसे रहते थे, जिससे आम लोगों, मरीजों व छात्रों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों का कहना है कि अब तक जाम की समस्या लगातार उठने के बावजूद बालू संवेदकों और परिवहन से जुड़े लोगों की मनमानी नहीं रुकी थी, लेकिन अब सुरक्षा बलों की तैनाती से नियंत्रण की उम्मीद जगी है. तैनात निजी सुरक्षा कर्मियों को ट्रकों के संचालन को क्रमबद्ध करने, निर्धारित लेन का पालन कराने तथा ओवरटेकिंग पर रोक लगाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही घाटों से निकलने वाले ट्रकों को बैच सिस्टम के तहत भेजने की प्रक्रिया भी शुरू की गई है, ताकि एक साथ भारी वाहनों की भीड़ सड़क पर न उमड़े . स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि यदि सुरक्षा बल प्रभावी रूप से अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे है तो नासरीगंज–सकडडी मार्ग पर जाम की समस्या काफी हद तक समाप्त हो जायेगी. वहीं, प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यदि इसके बाद भी अव्यवस्था पाई गई या संवेदक नियमों का उल्लंघन करते मिले, तो उन पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. जाम की समस्या से रोज-रोज जूझ रही जनता अब राहत की उम्मीद कर रही है. प्रशासन और सुरक्षा बलों की संयुक्त पहल से सड़क पर सामान्य स्थिति बहाल करने की प्रक्रिया शुरू हो गयह है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

