आरा.
विधानसभा चुनाव की तिथि की घोषणा के बाद प्रत्याशियों के लिए नामांकन के पहले दिन नामांकन के लिए निर्धारित स्थानों पर सुनसान की स्थिति रही. पूरे दिन चुनाव अधिकारी नामांकन को लेकर इंतजार करते रहे, पर नामांकन के लिए एक भी प्रत्याशी नहीं पहुंचे. ऐसे में पूरे दिन नामांकन प्रक्रिया में शामिल कर्मी एवं चुनाव अधिकारी बैठे रहे. जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र आरा, बड़हरा, अगिआंव, तरारी, संदेश, जगदीशपुर व शाहपुर में कहीं भी खाता नहीं खुला. कोई निर्दलीय या क्षेत्रीय दल या राष्ट्रीय दल का प्रत्याशी भी नामांकन के लिए नहीं पहुंचा. जबकि प्रशासन द्वारा नामांकन के लिए सभी तैयारियां कर ली गयी थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

