आरा.
उदवंतनगर थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट मामले में फरार चल रहे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के देवरिया गांव स्थित उसके घर से रविवार को की. गिरफ्तार उदवंतनगर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव निवासी नंदू बैठा का पुत्र बबलू बैठा है. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज ने दी.उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व आरोपित बबलू बैठा का हथियार के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. वायरल फोटो उदवंतनगर पुलिस को रविवार को प्राप्त हुआ, जिसके पश्चात उदवंतनगर थानाध्यक्ष जयंत प्रकाश ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि आरोपित के पास से हथियार की बरामद नहीं हो पायी है. पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

