32.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी करने गयी खनन विभाग और पुलिस टीम पर पथराव

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इमादपुर थाना क्षेत्र के बिहटा सोन नदी के किनारे शनिवार की दोपहर बालू घाटों पर छापेमारी करने गई खनन विभाग और इमादपुर थाना पुलिस पर अवैध बालू वाहन मालिक और उनके गुर्गे ने पुलिस पर पथराव कर दिया.

तरारी.

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इमादपुर थाना क्षेत्र के बिहटा सोन नदी के किनारे शनिवार की दोपहर बालू घाटों पर छापेमारी करने गई खनन विभाग और इमादपुर थाना पुलिस पर अवैध बालू वाहन मालिक और उनके गुर्गे ने पुलिस पर पथराव कर दिया. हालांकि रोड़ेबाजी और पथराव कि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. खनन विभाग के डीएसपी को सूचना मिली कि सोन नदी के तटीय इलाकों में अवैध रूप से बालू लेकर कई वाहन चल रहे हैं. बिहटा के समीप बालू घाटों पर खनन विभाग और पुलिस की टीम ने छापेमारी किया. इस दौरान अवैध बालू कारोबारी की भनक लग गयी. उन्होंने कई ट्रैक्टरों पर लदे बालू को बीच रास्ते में ही पलट दिया. कुछ ट्रैक्टर पुलिस के हथे चढ़े तो वाहन मालिक और उनके गुर्जर ने गुर्गे ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इस दौरान वहां अफरा तफरी मच गयी. दोनों तरफ से माहौल गर्म हो गया. सूचना मिलते ही पीरो डीएसपी और कई थानों की पुलिस वहां पहुंच गयी. भारी संख्या में पुलिस को देखते ही वहां अवैध रूप से बालू ले जाने वाले ट्रैक्टर मालिक और उनके गुर्गे वहां से चंपत हो गये. पुलिस ने बालू लदे एक ट्रैक्टर को जब्त कर थाने लायी है. खनन विभाग द्वारा ट्रैक्टर मालिक और कई अज्ञात लोगों पर प्राथमिक दर्ज की गयी है. तरारी, इमादपुर और सिकरहटा थाने के समीप से रात्रि में अवैध बालू लदे ट्रैक्टरों का बड़े पैमाने पर आवागमन हो रहा है. ट्रैक्टरों के काफिले से यात्रियों को काफी परेशानी होती है. कई दुर्घटनाएं हो गयी है. 14 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है. लोग सड़क पर चलने से डर रहे हैं. खनन विभाग और पुलिस विभाग द्वारा कोरम पुरा करने के लिए कभी कभार छापेमारी की जाती है. पुलिस की कार्रवाई का अवैध बालू ट्रैक्टरों पर कोई असर नहीं पड़ता है. अवैध बालू और दारू के लिए तरारी की पहचान बनी हुई है. इस पर अंकुश लगा काफी मुश्किल लग रहा है. इस दोनों धंधे से जुड़े कारोबारियों का प्रशासन से तनिक भी भय नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें