21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेंगलुरु सिटी एक्सप्रेस चलती हुई अचानक दो हिस्सों में बंटी, टला हादसा

बिहार के डीडीयू रेल खंड के पटना–आरा लाइन पर एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया.

आरा. बिहार के डीडीयू रेल खंड के पटना–आरा लाइन पर एक बड़ा रेल हादसा होते-होते बच गया. जहां दानापुर से बेंगलुरु जाने वाली स्पेशल ट्रेन 03241 बेंगलुरु सिटी एक्सप्रेस चलती हुई अचानक दो हिस्सों में बंट गयी. यह खौफनाक घटना आरा रेलवे स्टेशन के आगे कारीसाथ स्टेशन के पास शनिवार देर शाम को हुई. दरअसल शनिवार की शाम तेज रफ्तार से आगे बढ़ रही बेंगलुरु एक्सप्रेस जैसे ही आरा स्टेशन पार कर बक्सर की ओर बढ़ी, अचानक यात्रियों ने एक जोरदार झटका महसूस किया. देखते ही देखते ट्रेन दो अलग-अलग टुकड़ों में बंट चुकी थी. इंजन और कई डिब्बे आगे निकल गये, जबकि बाकी कोच ट्रैक पर ही रुक गये. यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी और कुछ देर के लिए पूरे ट्रेन में दहशत का माहौल बन गया. पहली नजर में पता चला कि कपलिंग टूटने की वजह से ट्रेन दो भागों में अलग हुई. यह घटना इतनी अचानक हुई कि बड़ा हादसा होने की पूरी आशंका थी, लेकिन गनीमत यह रही कि कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी और टेक्निकल टीम मौके पर पहुंची. इंजन का हिस्सा कई किलोमीटर आगे निकल गया था, जिसे बड़ी मशक्कत के बाद वापस लाया गया और पिछले डिब्बों से फिर से जोड़ा गया. इस दौरान अप लाइन पर परिचालन घंटों तक बाधित रहा. पटना–डीडीयू रेल खंड पर कई ट्रेनें प्रभावित हुईं और यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. कैसे बंटी दो हिस्से में ट्रेन : रेलवे के अधिकारियों ने फोन पर बातचीत में बताया कि बेंगलुरु सीटी स्पेशल ट्रेन (03241) जैसे ही आरा स्टेशन पार कर बक्सर की ओर जा रही थी, तभी ट्रेन की रफ्तार तेज थी और अचानक कपलिंग कमजोर होकर टुट गयी, जिसके बाद ट्रेन दो हिस्सों में विभाजित हो गयी, आगे का हिस्सा आगे निकल गया और पीछे वाले डिब्बे ट्रैक पर रुक गये, हालांकि इसमें किसी तरह की कोई हताहत नहीं हुई है. कुछ देर तक अप लाइन पर परिचालन बाधित रहा. इसके बाद पुनः परिचालन शुरू हो गया. बहरहाल रेलवे ने घटनास्थल पर तुरंत मरम्मत शुरू की और घंटों की मेहनत के बाद ट्रैफिक सामान्य किया गया. फिलहाल टीम यह जांच कर रही है कि कपलिंग आखिर क्यों टूटी और इसमें किसी तरह की लापरवाही तो नहीं हुई. बड़ा हादसा टल गया, लेकिन सवाल कई खड़े हो गये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel