बिहिया.
जदयू के प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य और वर्तमान में बक्सर जिला के डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के जदयू प्रभारी व बिहिया निवासी लाल बहादुर महतो को मोबाइल फोन पर जान से मारने की धमकी दी गयी है. मामले को लेकर जदयू नेता ने बिहिया थाने में अज्ञात के खिलाफ आवेदन देते हुए सुरक्षा की गुहार लगायी है. दिये गये आवेदन में जदयू नेता ने दो मोबाइल नंबर देते हुए कहा है कि दो दिनों तक अलग-अलग नंबरों से उन्हें फोन कर गाली-गलौज करते हुए उनकी गोली मारकर हत्या करने की बात कही गयी.उन्होंने आवेदन में कहा है कि वे सामाजिक व राजनीतिक व्यक्ति हैं, जिससे हमेशा उन्हें बाहर आना-जाना रहता है, जिससे उनकी जान को खतरा बना हुआ है. इसलिए उन्हें सुरक्षा प्रदान करे. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

