पीरो.
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी और भयमुक्त माहौल में पारदर्शी मतदान को लेकर डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी तनय सुल्तानिया ने तरारी और अगिआंव विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर पदाधिकारियों, सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों और जीविका की कम्युनिटी मोबिलाइजर के साथ बैठक की. पीरो के शहीद भवन में आयोजित इस बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी संबंधित संवेदनशील, अति संवेदनशील बूथों पर सतत निगरानी रखेंगे और संवेदनशीलता करने वाले लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करेंगे. इसके अलावा आचार संहिता के मामलों का भी सतत अनुश्रवण करेंगे और यह कोशिश करेंगे कि मतदान केंद्रों पर ज्यादा-से-ज्यादा मतदाता छह तारीख को मतदान के लिए निर्धारित समय सुबह 7:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक अवश्य पहुंचे. पहला वोट दीदी के नाम अभियान को लेकर डीएम ने सभी सेक्टर पदाधिकारियों और जीविका के कम्युनिटी मोबिलाइजर को इस अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया. कहा कि दोनों विधानसभाओं के सभी मतदाताओं से अधिक-से-अधिक मतदान करने की अपील करें. इस दौरान सभी अधिकारियों को पीठासीन पदाधिकारी ऐप पर मतदान के एक दिन पहले मतदान केंद्र पर पहुंचने, मॉक पोल करने, मोक पोल सर्टिफिकेट निर्गत करने, हर दो घंटे पर वीटीआर को मतदान पदाधिकारी एप में एंट्री कराने, मतदान समाप्ति के बाद सभी पोलिंग एजेंट को प्रपत्र 17 सी हर हाल में उपलब्ध कराने और मतदान समाप्ति पर क्लोज बटन दबाकर सीयू को स्विच ऑफ करवा कर और एप पर क्लोज ऑफ पोल एंट्री करवा कर ही मतदान केंद्र को छोड़ने से संबंधित जानकारी दी गयी. अंत में जिलाधिकारी द्वारा सभी सेक्टर पदाधिकारियों को यह भी जानकारी दी की जिस सेक्टर में सर्वाधिक मतदान होगा. उस सेक्टर पदाधिकारी को सात हजार रुपये की पुरस्कार की राशि दी जायेगी. बैठक में स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा सभी सेक्टर पदाधिकारी और जीविका कम्युनिटी मोबलाइजर मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

