11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला की मौत के बाद हंगामा, आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क

उत्पाद पुलिस की पिटाई से महिला की मौत का परिजन लगा रहे आरोपएसडीपीओ के आश्वासन पर माने आक्रोशित

पीरो.

अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के पीटरो महादलित टोला में छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम के कथित मारपीट के कारण एक महिला की मौत के बाद यहां हंगामा मच गया. शुक्रवार की सुबह आक्रोशित लोगों ने महिला के शव के साथ अगिआंव बाजार थाना के समीप पीरो-कोआथ पथ को जाम कर आवागमन ठप कर दिया.

भाकपा माले नेता दुदुन सिंह के नेतृत्व में सड़क जाम में शामिल लोगों ने महिला की मौत के लिए उत्पाद पुलिस की पिटाई को जिम्मेवार बताते हुए दोषी लोगों पर कार्रवाई और महिला के परिजनों को मुआवजा दिये जाने की मांग कर रहे थे. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दो दिन पूर्व उत्पाद विभाग की टीम पीटरो महादलित टोला में शराब बरामदगी के लिए छापेमारी करने गयी थी, लेकिन स्थानीय लोगों के कड़े विरोध के कारण उत्पाद पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ा. इसके बाद गुरुवार की रात उत्पाद विभाग की टीम भारी संख्या में पुलिस बल के साथ दुबारा पीटरो महादलित टोला पहुंची और छापेमारी का विरोध करने पर वहा लोगों की कथित तौर पर जमकर पिटाई की. स्थानीय लोगों का आरोप है कि उक्त पिटाई से पीटरो महादलित टोला निवासी विनोद राम की पत्नी दुर्गावती देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी और इसी कारण उनकी मौत हो गयी. महिला की मौत से गुस्साये लोग शुक्रवार की सुबह महिला के शव को लेकर अगिआंव बाजार थाना के समीप पहुंचे और सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम के कारण घंटों पीरो-कोआथ पथ पर आवागमन बाधित रहा. आक्रोशित लोग दोषी कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. इसकी सूचना मिलने पर पीरो एसडीपीओ कृष्ण कुमार सिंह अगिआंव बाजार थानाध्यक्ष और पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया. एसडीपीओ ने कहा कि मामले की जांच कर दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. एसडीपीओ के आश्वासन पर आक्रोशित लोग शांत हुए और सड़क जाम हटाया. बताया जाता है कि महिला की मौत के मामले में अगिआंव बाजार थाना में मृतका के पति विनोद राम के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel