23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ara News : बैठक में रालोमो जिलाध्यक्ष ने उठाये जनहित के कई मुद्दे

बीस सूत्री कार्यक्रम की बैठक में रालोमो जिलाध्यक्ष सह बीस सूत्री सदस्य रोहित कुशवाहा ने जगदीशपुर अंचलाधिकारी की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि जगदीशपुर कोर्ट में अधिग्रहीत जमीन के खाता और खेसरा की स्पष्ट जानकारी अब तक नहीं दी गयी है.

आरा. बीस सूत्री कार्यक्रम की बैठक में रालोमो जिलाध्यक्ष सह बीस सूत्री सदस्य रोहित कुशवाहा ने जगदीशपुर अंचलाधिकारी की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि जगदीशपुर कोर्ट में अधिग्रहीत जमीन के खाता और खेसरा की स्पष्ट जानकारी अब तक नहीं दी गयी है. निबंधन कार्यालय द्वारा तीन बार पत्र भेजे जाने के बावजूद अंचलाधिकारी द्वारा कोई उत्तर नहीं देना लापरवाही को दर्शाता है. कुशवाहा ने आरोप लगाया कि दाखिल-खारिज के अनेक आवेदन बिना किसी ठोस कारण के अस्वीकृत किए जा रहे हैं. जिलाधिकारी के निर्देश के बावजूद लंबित आवेदनों का निष्पादन नहीं किया जा रहा. कार्रवाई से बचने के लिए अंचलाधिकारी ने बड़ी संख्या में आवेदनों को रद्द कर दिया है. उन्होंने इसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास के बावजूद संदेश से कोईलवर तक बांध पर सड़क निर्माण कार्य अब तक शुरू नहीं हुआ है. सहार, संदेश, कोईलवर और चांदी अस्पताल में वाटर कूलर अब तक चालू नहीं हुआ है. चांदी में बने नए एडिशनल स्वास्थ्य केंद्र में बाउंड्री निर्माण के लिए बार-बार आवेदन देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जिससे अतिक्रमण की स्थिति बन रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel