संदेश. आगामी विधानसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. इसी क्रम में रविवार को संदेश थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों और बाजारों में फ्लैग मार्च निकाला गया. सीओ अरुण कुमार, थानाध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में पुअनि शैलेन्द्र कुमार और सअनि धर्मेंद्र कुमार ने फ्लैग मार्च का संचालन किया. इसके साथ ही अर्धसैनिक बलों के जवानों ने भी पूरे क्षेत्र में पैदल मार्च किया. फ्लैग मार्च संदेश बाजार से शुरू होकर थाना क्षेत्र के सरैंया, फुलाडी, भटौली, जगनपुरा, कोरी बाजार, चेला, तिवारी चक सहित कई संवेदनशील गांवों में निकाला गया. इस दौरान सुरक्षा बलों की मौजूदगी से पूरे इलाके में कानून-व्यवस्था का सख्त संदेश गया. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि सुरक्षा बलों की उपस्थिति से क्षेत्र में अमन-चैन बनाये रखा जायेगा और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित किया जायेगा. अधिकारियों ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. साथ ही आम नागरिकों से अपील की गयी है कि वे निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें और चुनाव को सफल बनाने में सहयोग दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

