आरा.
आरा-सासाराम रेलखंड पर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के भूपौली गांव स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार जख्मी अधेड़ उदवंतनगर थाना क्षेत्र के उदवंतनगर गांव निवासी शिवाजी सिंह के 50 वर्ष से पुत्र हरेराम सिंह है एवं वह पेशे से किसान है. इधर जख्मी परिजन ने बताया कि बुधवार की सुबह बधार में गये थे. जब वह बाजार से वापस घर लौट रहे थे. उसी दौरान भूपौली गांव स्थित रेलवे क्रॉसिंग के समीप वह ट्रैक पार कर रहे थे. तभी वह ट्रेन की चपेट में आ गये और गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उनकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया. हादसे में जख्मी अधेड़ को सिर में काफी गंभीर चोटें आयी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है