12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में हर्षोल्लाह के वातावरण में धूमधाम से मनायी जायेगी रामनवमी

परंपरागत तरीके से जिला मुख्यालय आरा सहित जिले के कई प्रखंडों में श्री रामनवमी शोभा यात्रा रविवार को निकाली जायेगी. शोभायात्रा को लेकर समितियों ने तैयारी पूरी कर ली है.

आरा. परंपरागत तरीके से जिला मुख्यालय आरा सहित जिले के कई प्रखंडों में श्री रामनवमी शोभा यात्रा रविवार को निकाली जायेगी. शोभायात्रा को लेकर समितियों ने तैयारी पूरी कर ली है. विगत कई दिनों से इसके लिए घर-घर प्रचार अभियान चलाया जा रहा है. वहीं वाहन के माध्यम से भी प्रचार अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ लोगों के घरों पर एवं वाहनों में शोभायात्रा को लेकर ध्वज लगाया गया है. प्रखंडों में भी लगातार प्रचार अभियान चलाया जा रहा है. वहीं श्रद्धालुओं द्वारा पूरे जिले में रामनवमी पर्व का त्योहार भी मनाया जायेगा. इसे लेकर भी सभी घरों में तैयारी चल रही हैं. रामनवमी शोभायात्रा को लेकर आरा नगर सहित पूरा भोजपुर जय श्री राम के जय घोष से गूंज उठेगा. रामगढ़िया शिव मंदिर से निकाली जायेगी शोभायात्रा : छह मार्च को सुबह 9:00 बजे से रामगढ़िया में शिव मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद शोभा यात्रा निकाली जायेगी. शोभायात्रा में शामिल होने के लिए लोगों में काफी उत्साह का माहौल है. सभी मोहल्लों में अलग-अलग समितियां बनाई गई हैं.वहीं शोभायात्रा में शामिल राम भक्तों के लिए शरबत सहित जलपान की व्यवस्था की गयी है. इसके लिए जगह-जगह स्टॉल लगाया जायेगा.

भगवा ध्वज से पट गया है पूरा नगर : पूरा जिला राममय हो गया है. भगवा ध्वज से पूरा नगर पट गया है. बिजली के पोल पर हर जगह भगवा ध्वज लगाया गया है. वहीं जगह-जगह पर सड़क के एक तरफ से दूसरी तरफ श्रद्धालुओं ने भगवा ध्वज से पाट दिया है. वहीं कई नेताओं ने कट आउट लगाकर रामनवमी शोभा यात्रा की बधाई दी है. विभिन्न तरह के अपने वाहनों पर भी श्रद्धालुओं ने भगवान श्री राम का ध्वज लगाया है. दुकानों पर जमकर ध्वज की बिक्री हो रही है एवं श्रद्धालुओं द्वारा इसके खरीदारी की जा रही है. कोई जगह नहीं जहां भगवा ध्वज नहीं दिखाई दे रहा हो.

निकाली जायेगी विभिन्न तरह की झांकी : शोभा यात्रा को लेकर कोईलवर प्रखंड के बीरमपुर से नगर के शोभायात्रा में झांकी शामिल किया जाता है. इसके साथ ही नगर के कई मोहल्लों से भगवान श्रीराम से संबंधित झांकियां निकाली जाती है. झांकियों के माध्यम से पुष्प वाटिका का दर्शन कराया जाता है तो लंका में श्री राम रावण युद्ध का दर्शन कराया जाता है. वहीं कई झांकियों में श्री राम के जीवनी से संबंधित कई तरह की झांकियां शामिल रहती हैं.

शोभायात्रा का पथ किया गया है निर्धारित : नगर में निकलने वाली शोभा यात्रा का पथ का निर्धारण श्री रामनवमी शोभा यात्रा समिति एवं प्रशासन द्वारा तय किया गया है. इसके अनुसार रामगढ़िया से शोभायात्रा निकलेगी. इसके बाद शीश महल चौक, गोपाली चौक, शिवगंज, बड़ी मठिया, महादेवा, डीटी रोड, चित्र टोली रोड, जैन स्कूल, रमना मैदान, महावीर टोला, बड़ी मठिया, करमन टोला, नवादा, रेलवे स्टेशन, सरकारी बस स्टैंड, कृषि भवन, आरा सदर प्रखंड, कतीरा बजाज शोरूम व पकड़ी होते हुए जज कोठी मोड़ से वीर कुंवर सिंह मैदान में समाप्त हो जायेगी.

वीर कुंवर सिंह मैदान में आयोजित की जायेगी सभा

शोभा यात्रा की समाप्ति के बाद वीर कुंवर सिंह मैदान में सभा का आयोजन किया जायेगा. वहीं इस अवसर पर झांकियों का चुनाव किया जायेगा. इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाली झांकियों को पुरस्कृत किया जायेगा.

इन प्रखंडों में निकाली जायेगी शोभायात्रा : शोभायात्रा जिले के शाहपुर, जगदीशपुर, बिहिया, पीरो, सहार एवं संदेश में श्री रामनवमी शोभा यात्रा निकाली जायेगी. इसमें श्री राम भक्त बढ़-चढ़कर भाग लेंगे.

दंडाधिकारी व पुलिस बलों की हुई है तैनाती : श्री रामनवमी शोभा यात्रा के दौरान विधि व्यवस्था को लेकर प्रशासन द्वारा जगह जगह दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल की नियुक्ति की गयी है. जिले में 164 स्थानों पर दंडाधिकारियों के साथ पुलिस बलों की तैनाती रहेगी.

आरा के 23 संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी रहेंगे तैनात : आरा के 23 संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. वहीं संदेश थाना के तीन, सहार के सात, तरारी के सात, सिकरहटा के छह, पीरो के 10, चरपोखरी के 11, शाहपुर के पांच, बिहिया के दो तथा जगदीशपुर के चार संवेदनशील स्थानों पर दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बलों की तैनाती रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel