कोईलवर.
प्रखंड की गोपालपुर पंचायत के वार्ड संख्या 04 गोपालपुर और वार्ड संख्या 02 लोदीपुर में बन रहे यात्री शेड का निर्माण पिछले तीन महीने से पूरी तरह ठप पड़ा है. आधा अधूरा निर्माण कराकर छोड़े गये इस योजना को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताते हुए विभागीय लापरवाही और निर्माण की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठाये हैं. आसपास के लोगों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बताया कि करीब पांच माह पहले कोईलवर प्रखंड से गुजरने वाली सकड्डी–नासरीगंज पथ के किनारे दो जगहों पर जिला परिषद की योजना से यात्री शेड का निर्माण शुरू कराया गया था. शुरुआती दो महीनों में दोनों जगहों पर छह से सात फुट तक दीवार खड़ी कर दी गयी, लेकिन इसके बाद से ही निर्माण कार्य पूरी तरह बंद पड़ा है. लोगों ने बताया कि निर्माण स्थल पर परियोजना से संबंधित कोई भी सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया है, जिससे योजना की राशि, संवेदक का नाम, कार्य अवधि और प्राक्कलन की जानकारी सार्वजनिक नहीं हो पा रही है. जो सरकारी कार्य में अनियमितता और घोटाले की ओर इंगित करता है. नियमों को मानें तो किसी भी सरकारी निर्माण कार्य में यह सूचना बोर्ड अनिवार्य होता है. ग्रामीण राजीव कुमार ने बताया कि बिना प्राक्कलन बोर्ड लगाये निर्माण कराया जाना खुद ही कई सवाल खड़े करता है. उनका कहना है कि कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया है और डोर लेवल तक बनाकर छोड़ दिया गया है. उपयोग की जा रही निर्माण सामग्री भी मानकों के अनुरूप नहीं है. ग्रामीणों ने निर्माण कार्य की जांच कराने, सूचना बोर्ड लगाने और अधूरे कार्य को जल्द पूरा कराने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि यात्री शेड बनने से राहगीरों को काफी सुविधा मिलेगी, लेकिन विभागीय उदासीनता और संबंधित जिला पार्षद की निष्क्रियता के कारण काम अधर में लटका हुआ है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

